नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के मड़ाहारा गांव में गुरुवार शाम एक युवक ने अपने घर में फांसी के फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। दरअसल, युवक का पत्नी से किसी बात पर विवाद हुआ था। पत्नी ने अपने मायके वालों को इसकी सूचना दे दी। लड़की के माता-पिता और भाई, बेटी के ससुराल पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ के सामने ही सास ने दामाद की कॉलर पकड़ ली और उसे काफी डांटा। ग्रामीणों के सामने अपनी बेइज्जती को युवक बर्दाश्त न कर सका और अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी ।
मृतक की पहचान प्रवीण कुमार (28) के रूप में की गई। उसके छोटे भाई नवीन कुमार ने बताया- “भैया-भाभी के बीच किसी बात को लेकर गुरुवार के दिन नोक-झोंक हुई थी। भाभी विनीता कुमारी ने अपने पिता कैलाश पासवान को फोन कर नूरसराय बुला लिया। भाभी के पिता, मां और भाई ने नूरसराय थाना पहुंचकर अपनी बेटी को फोन कर बुलाया और कहा कि पति के खिलाफ FIR कर दो। इस पर भाभी ने इनकार कर दिया। इसके बाद भाभी के मायके वाले नूरसराय पुलिस के साथ अपनी बेटी के ससुराल पहुंच गए।’
नवीन के अनुसार, पुलिस को देख उनके घर के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसी बीच प्रवीण की सास ने उसकी कॉलर पकड़ ली और बदतमीजी करते हुए काफी गाली गलौज की। इसमें प्रवीण के ससुर और साला भी शामिल थे। इसके बाद ग्रामीणों के सामने प्रवीण अपनी बेइज्जती झेल नहीं पाया और बीती शाम कमरे में जाकर बंद हो गया। काफी देर तक कमरे में बंद रहने के कारण युवक के घर वाले परेशान हो गए। जब प्रवीण की मां कमरे में झांक कर देखी तो बेटा फंदे से लटका था।
बताते चलें कि प्रवीण की शादी 2015 में विनीता कुमारी के साथ हुई थी। दंपती के 5 साल और 3 साल के दो बेटे हैं। घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने बताया- “अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।’