रांची: मनी लाड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। पूजा सिंघल फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी थी जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती किया गया था। पूजा सिंघल की ओर से दाखिल जमानत याचिका मामले में ईडी की ओर से बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट से पूजा सिंघल को जमानत नहीं मिली। अब इस मामले में अगली सुनवाई 2 दिन बाद यानी 21 अक्टूबर को होगी।
पूजा सिंघल ने खराब सेहत का दिया हवाला, मांगी जमानत
पूजा सिंघल ने अपनी जमानत याचिका में अपनी खराब होती सेहत का भी हवाला दिया है। पूजा सिंघल ने कहा है कि वह लंबे समय से इस पूरे मामले में जांच टीम का सहयोग कर रही हैं और जमानत पर रिहा होने के बाद भी वह जांच टीम का सहयोग करेंगी। पूजा सिंघल को ईडी ने 11 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही पूजा सिंघल जेल में बंद हैं। ईडी कोर्ट ने पूजा सिंघल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद पूजा सिंघल की ओर से हाईकोर्ट में नियमित जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई है।