नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 14 अक्टूबर को होना निर्धारित है जिसको लेकर तैयारियां ज़ोरों पर है । राज्यपाल रमेश बैस दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे । इधर राज्यपाल के आगमन को लेकर मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी एवं डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने दीक्षांत स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। आयुक्त एवं डीआईजी ने विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन, पुस्तकालय, एकेडमिक भवन, वीसी विला का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त एवं डीआईजी के साथ कुलपति डॉ. राम लखन सिंह, प्रति कुलपति, रजिस्ट्रार डॉ. राकेश कुमार, सीसीडीसी डॉ. एके पांडेय, जीएलए कॉलेज के प्राचार्य आईजे खलखो आदि उपस्थित थे। आयुक्त ने इस दौरान दूरभाष पर नगर आयुक्त से बातचीत कर उन्हें दीक्षांत समारोह स्थल पर पेयजल, टॉयलेट, साफ- सफाई एवं विश्वविद्यालय से जुड़ी सड़क की सफाई करने के लिए निर्देशित किया ।
Related Posts
Add A Comment