दुमका में एक और बेटी पेट्रोल की वजह से आग की चपेट में आ गयी। पीड़िता 90 प्रतिशत जल चुकी है। गंभीर हालत में उसे रांची के स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) रेफर किया गया है। रूपा का पति से झगड़ा हो रहा था। इस बीच गुस्से में आकर पति बाइक से पेट्रोल निकालकर ले आया और पत्नी को जलाने की धमकी देने लगा। रूपा ने जब पेट्रोल छिनने की कोशिश की, तो गलती से पेट्रोल आग में चला गया और रुपा इसकी चपेट में आ गयी। पति परमेश्वर का भी हाथ जलने की खबर है।
रूपा को गंभीर स्थिति में किया गया रेफर
घायल अवस्था में रूपा को दुमका स्थित फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची के स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) रेफर कर दिया गया है। इस घटना में पति परमेश्वर का हाथ भी झुलसा है।
रूपा का बयान दर्ज, बताया पूरा घटनाक्रम
इस पूरे मामले पर रूपा ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया है। रूपा ने बताया कि पति परमेश्वर सोरेन से झगड़ा कर रही था। झगड़ा इस बात को लेकर था कि । वह पति की दादी के साथ उसे बिना बताए 2 किमी दूर स्थित खड़कासोल चली गई। रूपा का कहना है कि पति उसे रात में ही सिलंगी वापस चलने को कह रहा था लेकिन उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ गया।
पति ने दी धमकी पेट्रोल छिड़क कर लगा दूंगा आग
पति झगड़े के बीच बाइक की डिक्की में रखा पेट्रोल घर में लेकर आ गया और धमकी देने लगा कि अभी घर नहीं चलोगी तो पेट्रोल से जला देंगे। रूपा पति के हाथ से पेट्रोल से भरा बोतल छीनने की कोशिश करने लगी। पास ही जल रही अंगीठी में पेट्रोल जा गिरा जिससे आग धधक गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। पेट्रोल से दुमका की दो बेटियों की जान पहले ही जा चुकी है। अंकिता और मारुती हत्याकांड के बाद यह दुमका में बड़ी घटना है।