पलामू: जिला मुख्यालय मेदिनीनगर और चैनपुर को जोड़ने वाली कोयल नदी पुल पर बुधवार रात ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियां अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ करीब 30 फीट नीचे जा गिरी। इस घटना में ट्रक का ड्राइवर भाग निकला। जबकि, पिकअप में फंसे ड्राइवर को पुलिस ने बाहर निकाल अस्पताल भिजवाया।
दरअसल, शाहपुर की ओर से छर्री (गिट्टी) लदा एक 12 चक्का ट्रक मेदिनीनगर की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से मेदिनीनगर की ओर से एक पिकअप वैन आ रही थी। इसी दौरान ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे पिकअप में टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों वाहन असंतुलित हो गए और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे कोयल नदी में गिर गए।
घटनास्थल के पास ही चेकपोस्ट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। इसी बीच ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। वहीं, पिकअप के ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया। इस घटना में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह में लोगों की काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई। भीड़ हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।