पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद राजनीतिक उठापटक और राजनीतिक हिंसा दोनों जारी है. एक ओर दलबदल का दौर चल रहा है, तो दूसरी ओर राजनीतिक हिंसा भी थमने का नाम नहीं ले रही है. बीरभूम जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी गयी. वहीं उत्तर 24 परगना के बनगांव सांगठनिक जिला के उपाध्यक्ष ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है.
भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीरभूम जिला में उसके नेता की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान मिथुन बागदी के रूप में हुई है. वह कैरासोल ग्रामीण मंडल का सह-अध्यक्ष था. बताया गया है कि मिथुन पर शनिवार को बीरभूम में धारदार हथियार से हमला किया गया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
दिलीप घोष का आरोप, अब तक 37 की हुई हत्या
इसी सप्ताह भाजपा के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हमला बोला था. कहा था कि चुनाव परिणाम के बाद से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा नेताओं पर हमले कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद भाजपा के 37 कार्यकर्ताओं की सत्ताधारी दल समर्थित गुंडों ने हत्या कर दी. उनका यह भी दावा है कि पिछले 5 साल में प्रदेश में 166 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी है.