पाकुड़: बीते रविवार 23 अक्टूबर को महेशपुर के एक गांव के बाहर खेत में दो किशोर सहित चार लोगों ने मिलकर एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता को इलाज के लिए बाहर ले जाया गया है। जिस कारण पीड़िता की मां ने गुरुवार की देर शाम महेशपुर थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों किशोर को पकड़कर शुक्रवार को बाल सुधार गृह दुमका तथा जुगीडीह निवासी शिवजतन टुडू व प्रदीप टुडू को जेल भेज दिया।
पीड़िता की मां की मुताबिक उनकी बेटी अपनी सहेली के साथ 23 अक्टूबर को गांव के समीप हटिया गई हुई थी। सहेली उसे हाट में ही छोड़कर घर चली आई। काफी देर बाद भी बेटी के घर नहीं पहुंचने पर उसकी सहेलियों से पूछताछ की गई तो उनलोगों ने बताया कि वह हटिया में ही रह गई थी। हमलोग वापस घर लौट आए थे। इसके बाद स्वजनों ने पीड़िता की खोजबीन शुरू कि लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। इधर, एक दिन बाद यानी 24 अक्टूबर की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि एक किशोरी अचेत अवस्था में खेत में पड़ी है। इसके बाद किशोरी के स्वजनों को जानकारी दी गई। स्वजन पीड़िता को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां होश आने के बाद पीड़िता ने अपने स्वजनों को घटना की आपबीती सुनाई। इसके बाद स्वजन बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को पाकुड़ लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है।
इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते दोनों नाबालिग सहित शिवजतन टुडू और प्रदीप टुडू को उसके घर से धर दबोचा। जिन्होंने सामूहिक दुष्कर्म की बात स्वीकार कर ली। पीड़िता की मां ने बताया कि बाहर इलाज कराने के कारण देर से प्राथमिकी कराई गई है। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि दो नाबालिग सहित चार लोगों ने मिलकर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।