रांची: अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों का आमरण अनशन गुरुवार को 24वें दिन खत्म हो गया. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव आलोक त्रिवेदी ने 24वें दिन अनशन खत्म कराया. लेकिन अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी हड़ताल पर बने रहेंगे. आलोक त्रिवेदी ने पारा कर्मियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया. बता दें कि झारखंड राज्य के 24 जिलों के लगभग 7000 कर्मी आंदोलनरत हैं, और रांची में लगभग 2000 कर्मी धरना पर बैठे हुए हैं. उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई होगी.वहीं एएनएम, जीएनएम संघ की ओर से सचिव वीणा सिंह ने कहा कि हमारे आंदोलन का आज 31वां दिन था, और आमरण अनशन का 24वा दिन. हमारे स्वास्थ्य कर्मी भाई-बहनों के हालात काफी बिगड़ रही थीं.जिस कारण से हमें आमरण अनशन को तोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ा. हमें लिखित दिया गया है कि हमारी मांगों को पूरा किया जाएगा. अगर मांगें पूरी नहीं होती तो आगे विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों और विधानसभा का भी घेराव किया जाएगा.
Add A Comment