जमशेदपुर के अस्पतालों में पिछले 72 घंटे में सर्दी, खांसी व बुखार के 2679 मरीज आए हैं। राहत यह कि इसमें से कोई एच3एन2 का संदिग्ध नहीं है। जिला सर्विलांस विभाग के महामारी रोग विशेषज्ञ डाॅ. अशद ने कहा कि जमशेदपुर में अभी तक एक भी एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के संदिग्ध मरीज नहीं है। लेकिन सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी कर इसके संदिग्ध मरीजों की जानकारी व सैंपल जांच कराने का निर्देश दिया गया है।
वर्ष 2011 में इस वायरस का पता पहली बार चला था। इसलिए इससे घबराने की नहीं, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। बाहर जाने पर मास्क का उपयोग करें। हाथों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। ठंडी चीजों को खाने से बचें। बीमार होने पर खुद को आइसोलेट करने की कोशिश करें और डॉक्टर से दिखाएँ।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने डीसी को पत्र लिखकर एडिनो व एच3एन2 वायरस से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। इन बीमारियों को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूक करने को कहा गया है। साथ ही, जिले के अस्पतालों में बेड, दवा, मेडिकल ऑक्सीजन, उपकरण आदि तैयार रखने को कहा गया है। वायरस की जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज व रांची रिम्स को तैयार रहने को कहा गया है।