गोड्डा: झारखंड के गोड्डा में एक शख्स ने जमीन पर पटककर अपने 17 महीने के मासूम बच्चे की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, मामूली विवाद में इस शख्स ने ये कदम उठाया। वहीं घटना के बाद आरोपी पिता पुलिस के आने तक अपने बेटे की बॉडी के पास ही बैठा रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामूली विवाद में पिता ने कर दी बच्चे की हत्या: पूरा मामला गोड्डा के सुंदर पहाड़ी थाना इलाके का है। बताया जा रहा कि पहाड़पुर गांव निवासी दाउद मालतो की रविवार सुबह अपने पिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली विवाद में दाउद का गुस्सा इसकदर बढ़ गया कि उसने अपने 17 महीने के मासूम बेटे की हत्या कर दी। ग्रामीणों के मुताबिक, जिस समय ये विवाद हुआ बच्चा वहीं खेल रहा था, गुस्से में दाउद ने इकलौते बच्चे को गोद में उठाया और फिर जमीन पर पटक दिया। जिसमें बच्चे को गंभीर चोट और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
अपने पिता से विवाद में आरोपी शख्स ने उठाया कदम: इस घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई। काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और फिर मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पिता दाउद मालतो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के परिजन और ग्रामीणों के मुताबिक दाउद को शराब पीने की लत है। शनिवार की रात में भी वह शराब पीकर घर आया था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: दूसरे दिन रविवार की सुबह अपने पिता से उसकी कहासुनी हुई। इसी दौरान उसका गुस्सा अपने बेटे पर उतरा। पुत्र की हत्या के बाद भी दाउद भागने की बजाय मौके पर ही मौजूद रहा। ग्रामीणों के मुताबिक दाउद हैदराबाद में दिहाड़ी मजदूर का काम करता था। काम करने के दौरान ही उसकी एक महिला से दोस्ती हो गई और फिर दोनों साथ रहने लगा। पिछले साल ही दोनों अपने घर आए थे, इस बीच उन्हें एक बेटा हुआ। हालांकि, शराब पीने की लत रहने की वजह से महिला 2019 में दाउद का घर छोड़कर कहीं चली गई थी।