रांची: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर पर आज संघ और भाजपा से जुड़े लोग उन्हें याद कर रहे हैं। झारखंड की राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान विधायक नवीन जायसवाल व अन्य नेता मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रीय अस्मिता के अद्वितीय प्रतीक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन। भारत की एकता और अखंडता के लिए उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी ट्वीट कर मुखर्जी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने लिखा है कि अखण्ड भारत के लिए अपने प्राण न्यौछावर करनेवाले, महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, कोटि कोटि नमन।
कोडरमा में विभिन्न प्रखंडों में मनाई जाएगी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मंगलवार को कोडरमा जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इसके लिए भाजपा जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह के द्वारा विभिन्न प्रखंड में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। सभी प्रभारियों को अपनी देखरेख में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाने का निर्देश दिया गया है। जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश कमेटी के निर्देश पर विभिन्न प्रखंडों में पुण्यतिथि के आयोजन की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।