चतरा के चर्चित रानी देवी ब्लाइंड मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है। पुलिस द्वारा ब्लाईंड मर्डर केस के खुलासे के दावे के चंद घंटों के भीतर ग्रामीणों और मृतिका के परिजनों ने पुलिस पर हत्यारों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया है। थाना क्षेत्र के सबानो कोंडराटांड बारा टोला गांव की महिलाओं ने थाना में हंगामा किया है। आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने सिमरिया थाना के मुख्य द्वार का घेराव कर जमकर नारेबाजी की है। थाना प्रभारी पर घूसखोरी को बढ़ावा देकर महिलाओं के सुरक्षा से खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस पैसे लेकर हत्या के तीन अन्य आरोपियों को थाना से छोड़ दी है। जबकि हत्या में प्रयुक्त सामान के साथ चार लोगों को पकड़ा गया था। महिलाओं के अनुसार एक को जेल भेज तीन लोगों से पैसे लेकर थाना से ही पुलिस ने छोड़ हत्याकांड में खानापूर्ति करने का काम किया है। ग्रामीण पुलिस पर अपराधियों से पैसे लेकर निर्दाेष महिलाओं व ग्रामीणों की हत्या कराने की षड्यंत्र रचने का भी आरोप मढ़ रही हैं। कहा है कि अपराधियों के थाना से छूटने के बाद गांव की महिलाएं व ग्रामीण सुरक्षित नहीं है। थाना से छूटने के बाद ये अपराधी अब फिर से घरों में घुसकर मारकाट की घटनाओं को अंजाम देंगे। महिलाओं ने दो दिनों के भीतर पुनः थाना से छोड़े गए अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करने पर सड़क जाम कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। चंद दिनों के भीतर एक महिला व एक पुरुष की निर्मम हत्या से ग्रामीण महिलाएं नाराज है। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में संलिप्त अपराधी को जेल भेजा गया है। जो जांच में निर्दाेष पाए गए थे उनसे छोड़ा गया है।
Related Posts
Add A Comment