रांची : राजधानी के कांटाटोली में फंसे सैकड़ों मजदूरों की मदद के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिर से आगे आये हैं. उन्होंने रांची डीसी राय महिमापत रे को निर्देश दिया है कि वे फंसे इन मजदूरों की तत्काल मदद करें. साथ ही उन्हें उनके घर तक पहुंचाने में फौरन कार्रवाई करें.
बता दें कि मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी गयी थी कि कांटाटोली बस स्टैंड में सैकड़ों की संख्या में मजदूर फंसे हुए हैं. पैसों के अभाव में वे घर नहीं जा पा रहे. प्राइवेट टैक्सीवाले इन मजदूरों से काफी अधिक किराया मांग रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन के बाद इन मजदूरों की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गयी है कि किराया देना तो दूर उनके पास खाने के लिए पैसे की तंगी हो गयी है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने फौरन कार्रवाई करते हुए डीसी को यह निर्देश दिया है.