रांची: सहिबगंज में अवैध पत्थर खनन और गंगा नदी के रास्ते पानी जहाज से पत्थरों के अवैध परिवहन मामले में गिरफ्तार बच्चू यादव की छह दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने पर गुरुवार को ईडी की कोर्ट में पेशी हुई। अदालत में पेश करने के बाद बच्चू यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया। इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने छह दिनों तक पूछताछ के दौरान बच्चू यादव से कई राज उगलवाये और अवैध खनन मामले में सत्ता शीर्ष पर बैठे लोगों के खिलाफ कई साक्ष्य एकत्रित करने में सफलता हासिल की।
ईडी के अधिकारियों ने 4 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी बच्चू यादव को रांची से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 5 अगस्त को उन्हें केार्ट में पेश किया और ईडी की विशेष अदालत ने 6 दिनों के रिमांड पर पूछताछ की अनुमति दी थी। ईडी ने इससे पहले ही पंकज मिश्रा को भी गिरफ्तार कर चुकी है और उनसे रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ की जा रही थी, लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है।
ईडी ने इस मामले में पंकज मिश्रा के एक अन्य करीबी माने जाने वाले दाहू यादव के ठिकानों पर भी 8 जुलाई को छापेमारी की थी और 12 जुलाई को उससे पूछताछ की गयी थी, लेकिन बाद में वह अपनी मां की बीमारी बनाकर गायब है और अब ईडी दाहू यादव की तलाश में जुटी है।