बेंगाबाद : बरात आने से 24 घंटे पहले ही दुल्हन घर से गायब हो गयी. परेशान परिजनों ने तीन लोगों के विरुद्ध अगवा करने का आरोप लगाया है. बता दें कि परिजन गांव के लोगों को शुक्रवार की रात भोजन कराने में जुटे थे. महिलाएं युवती को हल्दी लेपन की रस्म भी पूरी कर चुकी थी. इसी बीच शुक्रवार रात के साढ़े नौ बजे पड़ोसी ने बखेड़ा खड़ा कर दिया.
जब तक परिजन उससे सलटाते तब तक घर से युवती गायब हो गयी. युवती के गायब हो जाने की खबर गांव में तेजी से फैल गयी. इधर-उधर खोजबीन भी की गयी, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. परेशान परिजनों ने शनिवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर युवती की एक सहेली और दो अन्य युवकों के विरुद्ध अगवा करने का आरोप लगाया है. मामला छोटकी खरगडीहा के चुंगलो गांव का है.
क्या है मामला :
चुंगलो गांव की युवती गिरिडीह के एक कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी. परिजनों ने उसकी शादी मुफस्सिल इलाके के बेड़मुक्का गांव के एक युवक के साथ तय की. दोनों ओर से तिलकोत्सव कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शादी की तिथि तय की गयी. शनिवार की रात वर पक्ष बरात लेकर चुंगलो आने वाले थे.
बरात आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. रिश्तेदारों से घर भरा हुआ था. शुक्रवार की रात भोजन-पानी के बाद महिलाएं लड़की को उबटन भी लगा चुकी थी. इस बीच पड़ोसी ने झमेला शुरू कर दिया. युवती के परिजन उधर उलझे हुए थे. इस बीच पौने दस बजे युवती घर से गायब हो गयी.