रांची: बिजली विभाग के सात अधिकारी और तीन कर्मचारी कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं। जो अधिकारी कोरोना पाज़िटिव हैं उनमें जेई और एई शामिल हैं। इसके बाद झारखंड बिजली वितरण निगम रांची सर्किल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सावधानी के साथ काम करने का निर्देश दिया है।
महाप्रबंधक ने बताया कि अभी बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना का खतरा ज्यादा है। इसलिए सभी से कहा गया है कि वह हमेशा मास्क पहने रहें। आपस में शारीरिक दूरी बनाए रखें। जो लोग कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। वह अपने घर में होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं। महाप्रबंधक ने बताया कि अभी बिजली विभाग का सारा फोकस अस्पताल और वैक्सीनेशन सेंटर पर है। 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने का है। इसके लिए सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिए जा चुके हैं। लोगों से कहा गया है कि वह हर हाल में हालात पर नजर बनाए रखें। ताकि अस्पतालों और कोविड-19 सेंटर को 24 घंटे बिजली मिलती रहे।
विभाग ने चलाया ट्रांसफार्मर चेकिंग अभियान
ट्रांसफार्मर जलने से बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो। इसके लिए विभाग ने ट्रांसफार्मर चेकिंग अभियान चलाया है। एक-एक ट्रांसफार्मर की जांच की जा रही है। जांच के बाद ट्रांसफार्मर में मिली खामी को दुरुस्त किया जा रहा है। जिन ट्रांसफार्मर में तेल कम है उन में तेल डाला जा रहा है।