गढ़वा: बुधवार की देर शाम गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के रोदो गांव में बिस्कुट लेकर लौट रहे एक पांच वर्षीय बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर उसे मार डाला. इतना ही नहीं, शव को टांगकर थोड़ी दूर ले जाकर उसके शव के आधा हिस्से को खा गया. गुरुवार की सुबह गांव के ही स्कूल के पीछे झाड़ी में शव के बचे हुये हिस्से व कपड़ो से रोदो गांव के बैजनाथ तुरी का पुत्र विक्रम तुरी के रूप में उसकी पहचान हुयी. इस हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलने के बाद भंडरिया वन क्षेत्र के वनकर्मी कमलेश कुमार, तुषार कुमार, दयानंद कुमार, अंचल अधिकारी मदन महली, बीडीओ विपिन कुमार भारती, एसआई रंजीत महतो, रमकंडा थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, जीप सदस्य हिरवंती देवी, प्रमुख रुक्मणि देवी, उपप्रमुख श्रद्धा देवी, मुखिया सबिता देवी सहित अन्य ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वहीं परिजनों को ढाढस बंधाया. इस दौरान बीडीओ श्री भारती ने मृतक के परिजनों को पांच हजार नगद व 50 किलो राशन उपलब्ध कराया.
बिस्किट लेकर देर शाम घर लौट रहा था बच्चा
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रोदो गांव निवासी बैजनाथ तुरी का पांच वर्षीय पुत्र विक्रम तुरी गांव के ही दुकान में देर शाम बिस्किट लेने गया था. बिस्किट लेकर वापस लौटने के दौरान थोड़ा अंधेरा हो गया. इसी दौरान लौटते समय एक घर के पीछे छिपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और टांगकर गांव के ही सरकारी स्कूल के पीछे ले गया. जहां उसके शव के आधा हिस्सा को खा गया. ग्रामीणों के अनुसार कुछ लोगों को बुधवार की शाम गांव में तेंदुए के होने की जानकारी मिली थी. वहीं लोगों को हल्ला कर इसकी सूचना दी गयी. लेकिन मृतक के परिजनों को ऐसी अनहोनी की आशंका नहीं थी. इस घटना के बाद यहां के ग्रामीण दहशत में हैं.