पटना: बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बीजेपी प्रदेश कार्यालय पटना में की गयी. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे और पटना पार्टी कार्यालय में भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, सुशील मोदी सहित बिहार में बीजेपी कोटे के मंत्री भी उपस्थित रहे.
पटना में होने वाले बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी की बैठक को काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक से पहले बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी की मन की बात भी सुनी और सभी को वैक्सीन लेने की अपील की. इसके अलावा बिहार बीजेपी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी बताई और मोदी सरकार के कार्यकाल में किये गए बेहतरीन कार्यों को भी गिनाया. बता दें कि बीजेपी की यह बैठक कई मामलों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बिहार में सियासी हलचल इन दिनों काफी तेज है और जिस तरह से लोजपा में टूट हुई और चिराग पासवान पर जिस तरह से तेजस्वी यादव डोरे डाल रहें है उससे इस बात की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि बिहार में एक नया समीकरण कभी भी बन सकता है.
बता दें कि इन दिनों तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर हमलावर हैं और दो दिन पूर्व उन्होंने ये दावा भी किया था कि दो से तीन महीने में नीतीश सरकार गिर जाएगी जिसके बाद सियासत और भी ज्यादा गरमा गयी. लोजपा में बगावत पर बीजेपी की चुप्पी से चिराग पासवान भी इन दिनों से नाराज चल रहें है और बीजेपी से अपना नाता तोड़ने तक की बात तो कह चुके है. हालांकि बीजेपी ये अच्छी तरह जानती है अगर चिराग पासवान बीजेपी से अलग होकर अलग रास्ता अपनाते है या फिर महागठबंधन के साथ चले जाते हैं तो आने वाले दिनों में बीजेपी को बड़ा नुक्सान उठाना पड़ सकता है.