रांची : वरिष्ठ कांग्रेसी, श्रमिक नेता और बेरमो के वर्तमान विधायक रहे राजेंद्र सिंह का निधन हो गया है. राजेंद्र सिंह निधन पर राहुल गांधी में ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. राजेंद्र सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. फेफड़े में इंफेक्शन आ जाने के बाद गंभीर स्थिति में उनका इलाज गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था. हालांकि कुछ दिन पहले भी उनके निधन की बात सामने आयी थी. लेकिन इस बात का खंडन उनके बड़े बेटे ने किया था. उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने भी उनके बेहतर स्थिति में आने की बात की थी.
खबर यह भी थी कि उन्हें वेंटिलेटर से निकाल दिया गया था. अब खबर सामने आयी है कि राजेंद्र सिंह का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर सुनते ही राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय सहित बेरमो क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है. लंबे समय तक विधायक रहने वाले राजेंद्र सिंह के निधन से बेरमो क्षेत्र में राजनीतिक के एक युग का अंत हो गया. इनके दो बेटे हैं और ये दोनों राजनीति में हैं.
जल्द स्वास्थ्य होने के लिए किया जा रहा था धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
बता दें कि राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ और कांग्रेस नेताओं द्वारा इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री सह बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गयी थी. इसके लिए कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था. इसके अलावा उनके विधानसभा में भी लोग उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे थे.
राजेंद्र सिंह की जीवनी पर एक नजर
नाम- राजेन्द्र प्रसाद सिंह, बेरमो विधायक
जन्म- गया (बिहार) गांव- बैरवां
पिता – स्व. भुनेश्वर प्रसाद सिंह
मां- स्व. भगवती देवी
नवादा (बिहार) से मैट्रिक पास
गया से की प्री यूनिवर्सिटी की पढ़ाई
इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री
कांग्रेस विधायक दल के नेता भी रहें
इंडियन माइन वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष
कोल इंडिया सुरक्षा परिषद और जेबीसीसीआइ के सदस्य
अर्जुन मुंडा सरकार के दौरान नेता प्रतिपक्ष
वर्ष 2005 में उत्कृष्ट विधायक का सम्मान
तीन बार बने मंत्री
वर्ष 1989 में एकीकृत्त बिहार की सत्येन्द्र नारायण सिंह सरकार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री
वर्ष 2000 में लालू-राबड़ी सरकार में ऊर्जामंत्री का कार्यभार संभाला
1985 से बेरमो विधनासभा का कर रहे प्रतिनिधित्व
6 बार बने विधायक
2005 में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल से हारे चुनाव
2009 में फिर चुनाव जीतकर इस सीट पर कब्जा जमाया
भरा-पूरा है परिवार – पत्नी रानी सिंह,
दो पुत्र- कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह और कुमार गौरव
आठ पुत्रियां
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जताया शोक
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुआ कहा की ” बेरमो से विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री राजेन्द्र सिंह जी के निधन की खबर सुनकर मन आहत है। आज झारखण्ड ने एक कर्मठ नेता और सच्चा सेवक खो दिया।
परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”