कोयलांचल संवाद संवाददाता (रांची): मंगलवार को भगत सिंह चैरिटेबल सोसायटी एवं हिन्दू जागरण मंच के द्वारा समाज के हित में एक अंतिम यात्रा वाहन की शुरुआत की जा रही है। चैरिटेबल सोसायटी और हिंदू जागरण मंच ने आये दिन देखा है कि अक्सर अस्पतालों से मृत शरीर को उचित सम्मान नहीं मिल पाता। परिजनों को मृत शरीर को अस्पताल से ले जाने में काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। इस प्रकार की घटनाएं कोरोना काल में और अधिक देखने को मिले। इससे आहत भगत सिंह चैरिटेबल सोसायटी व हिन्दू जागरण मंच ने अंतिम यात्रा वाहन व एम्बुलेंस की शुरुआत करने की ठानी।अंतिम यात्रा वाहन की शुरुआत अभी हुई है और कुछ हीं दिनों में सामाजिक हित हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी। मौके पर उपस्थित हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिनाथ शाहदेव एवं महानगर अध्यक्ष सुजीत सिंह जी ने कहा कि हिंदू जागरण मंच व भगत सिंह चैरिटेबल सोसायटी हमेशा समाजसेवा में अग्रणी रही है। आगे भी मंच का कार्य समाज हित मे इसी तरह से जारी रहेगा । वाहन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप मे नवनियुक्त सुखदेवनगर थाना प्रभारी सुनिल तिवारी जी के द्वारा करवाया गया एवं अतिथि जी रूप में वाहन उपलब्ध करवाने वाले वीरेंद्र त्रिपाठी जी एवं दयाशंकर शर्मा उपस्थित रहे ।मौके पर हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि नाथ शाहदेव, महानगर अध्यक्ष सुजित सिंह हिन्दू जागरण मंच के महानगर महामंत्री व भगत सिंह चैरिटेबल सोसायटी के संस्थापक निशांत यादव, ब्रजेश कुमार,सुनिल साहु,संतोष ठाकुर,शशि कांत तिवारी,अनिल सर्राफ, अशोक पाण्डेय,अतुल पाण्डेय,अमित कुमार,अमरजीत कुमार, प्रियांशु सोनी आदि भी अवसर पर उपस्थित थे।
Add A Comment