भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ गया है. चीन की हिमाकत का जवाब देने के लिए भारतीय लड़ाकू विमानों ने बॉर्डर पर उड़ान भरी. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि चीन के मिलिट्री हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा के करीब आ गए. सूत्र के मुताबिक लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर ये तनातनी पिछले हफ्ते लद्दाख और उत्तरी सिक्किम में हुई थी.
पिछले दिनों उत्तरी सिक्किम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच आमना-सामना हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के सदस्यों को मामूली चोटें आईं. इस दौरान भारतीय और चीनी सेना के जवान आक्रामक हो गए थे, जिसमें कुछ को मामूली चोटें आई थीं. हालांकि, बाद में स्थानीय स्तर पर बातचीत के बाद सैनिकों को हटा दिया गया था.
चीन ने फिर की हिमाकत, LAC आ रहे चीनी हेलीकॉप्टरों को भारतीय वायुसेना ने रोका
भारत और चीनी सेना के बीच केवल उत्तरी सिक्किम में ही नहीं बल्कि 5 मई को लद्दाख में भी झड़प हुई थी. भारत और चीन की सेना के जवान लद्दाख में भी एक-दूसरे से भिड़ गए थे. 6 मई को दोनों सेनाओं के बीच विवाद सुलझ गया था. इसके बाद एलएसी पर चीनी सैन्य हेलिकॉप्टर को उड़ान भरते देखा गया.
पाकिस्तान ने बढ़ाई बॉर्डर पर हलचल, F-16 और मिराज लगातार भर रहे उड़ान
चीन की इस हिमाकत को देखते हुए भारतीय वायुसेना अलर्ट मोड में आ गई. आनन-फानन में लद्दाख बॉर्डर पर लड़ाकू विमानों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही लड़ाकू विमानों ने बॉर्डर पर उड़ान भरकर चीन को करारा जवाब दिया. पाकिस्तान और चीन कोरोना संकट के बीच भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.