रांची: सुबह से हो रही झमाझम बारिश के कारण शहर का ड्रेन सिस्टम पूरी तरह से बेहाल हो गया है. रांची नगर निगम के लाख दावों के बावजूद, पूववर्ती सरकार ने 500 करोड़ रूपए से अधिक खर्च करके नाली निर्माण किया पर उसके बावजूद भी पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. शहर का कोई भी सड़क ऐसा नहीं है जहां पर घुटने भर पानी न बह रहा हो. गर्मी के पूर्व नगर हर साल की तरह, इस साल भी नालियों एवं नाले की सफाई का दावा किया पर हालत देखर नहीं लगता है. 2 करोड़ से अधिक खर्च केवल नालियो की सफाई में हुआ है. इसके बावजूद नाली का पानी, नाली में बहने के बजाए सड़क पर ही बहता और जमा हुआ नजर आ रहा है. शहर के सभी प्रमुख सड़क हरमू रोड, लालपुर, अपर बाजार, सेवा सदन पथ, पिस्का मोड़, पंडरा, कमड़े, कांटा टोली, बहु बाजार, चर्च रोड सहित अधिकांश क्षेत्र में पानी सड़क पर जमा और बहता हुआ नजर आ रहा है. इससे लोगों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
Add A Comment