रांची की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ आरोप तय कर दिया है। कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ भी आरोप तय किए गए हैं। ईडी कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार का आरोप के बारे में पूछा जिसे पूजा सिंघल ने मामले में अपने आप को निर्दोष बताया। कहा कि आगे मैं मामले में ट्रायल फेस करेंगे। इसके बाद अदालत ने आरोप गठन की करवाई पूरी करते हुए मामले में ईडी को साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले मनी लॉउन्ड्रिंग मामले के आरोपी निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल कोर्ट में पहुंची। मामले में आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई होनी है। पूजा सिंघल के साथ अन्य आरोपी सीए सुमन कुमार एवं सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता शशि प्रकाश के खिलाफ आरोप तय जाना है।