रांची. महाराष्ट्र के सोलापुर से झारखंड आ रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में झारखंड के चार श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 15 मजदूर घायल हो गये. सीएम हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख जताते हुए महाराष्ट्र सरकार से घायलों को मदद पहुंचाने का आग्रह किया है
मृतकों में एक पलामू का
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पलामू के मजदूर अनुज पासवान की मौत हो गई, जबकि उसके 7 से 8 साथी घायल हो गये हैं. बस व ट्रक के बीच टक्कर हुई है. मृतक अनुज पासवान पाटन थानाक्षेत्र के कररकला गांव का रहने वाला था. उसके घायलों साथियों का सोलापुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
डंपर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी
जानकारी के मुताबिक सोलापुर से महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस झारखंड के मजदूरों को लेकर आ रही थी. इसी दौरान यवतमाल में डंपर ने पीछे से बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में बस ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि घटना आरणी तहसील में हुई.
औरैया हादसे में झारखंड के 11 मजदूरों की हुई थी मौत
इससे पहले गत शनिवार को उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में झारखंड के 11 मजदूरों की मौत हो गई. सभी मृतक बोकारो जिला के रहने वाले थे. सोमवार को मृतकों का अंतिम संस्कार गांव में किया गया.