रांची: साहिबगंज के बड़हरवा टेंडर विवाद में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी की टीम ने अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन कर दिया है। भिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को ईडी ने एक अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था और उसी दिन उन्हें गिरफ्तार भी किया था। तब से ही पंकज मिश्रा ईडी की रिमांड पर हैं। उन्हें मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत से छह दिन की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है। अब बताया जा रहा है कि एक अगस्त को पिंटू से साहिबगंज में खनन लीज व क्रशर लाइसेंस से संबंधित कई मामलों में पूछताछ होगी।
ईडी ने पिछले दिनों अधिकृत रूप से बयान जारी कर यह बता दिया था कि संताल के क्षेत्र में अवैध खनन, परिवहन आदि के माध्यम से करीब 100 करोड़ की हेराफेरी की गई है। इस हेराफेरी का पैसा खनन माफिया, इससे जुड़े अधिकारियों के अलावा राजनेताओं व नौकरशाहों तक पहुंचा है। ईडी इसी मामले का अनुसंधान कर रहा है।