धनबाद में शनिवार रात करीब 12.15 बजे सीआईएसएफ के जवान और कोयला चोरों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गए 4 स्थानीय कोयला चोरों के मामले में आरोप-प्रत्यारोप का क्रम शुरू हो गया है। सी आई एस एफ जहाँ एक ओर इसे अपने बचाव और हथियार छिनने के दौरान चली गोली बता रहे तो वहीं मृतको के परिजन इसे हत्या कह न्याय की मांग कर रहे है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। ये मुठभेड़ धनबाद के बाघमारा के बेनिडीह रेलवे साइडिंग के बीसीसीएल के ब्लॉक 2 एरिया में हुई। मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ के डीआईजी ने बताया कि जवान ड्यूटी पर थे। एकदम से 100 की संख्या में बाइक पर सवार होकर भीड़ पहुंची। उस भीड़ ने सीआईएसएफ के जवानों के साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही जवानों के हथियार छिनने की भी कोशिश करने लगे। इसी दौरान चली गोली चार की मौत हो गई , जबकि दो लोग घायल हो गए। सीआईएसएफ के डीआईजी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि शनिवार रात गश्ती दल को कोयला चोरी कर ले जाने की सूचना मिली थी। जब जवान बेनिडीह रेलवे साइडिंग की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि रास्ते में 4-5 लोग बाइक के पीछे बोरियों में कोयला चोरी कर ले जा रहे थे। इसपर जवानों ने रुकने के लिए कहा तो वे बाइक छोड़कर भाग निकले। उन्होंने बताया कि करीब सवा 12 बजे वो लोग वापस आए। रास्ते में 40 से 50 बाइक पर लगभग 90 से 100 घातक हथियार से लैस लोगों ने जबरन साइड में घुसने की कोशिश की। एक ने गश्ती प्रभारी को गाड़ी से उतार लिया। और उनके ऊपर हमला कर दिया। इसके लिए जवानों ने हवाई फायरिंग की। चारों तरफ से घेर कर वह हथियार छीनने की कोशिश करने लगे। हथियार का छीना-झपटी होने के कारण गोली अचानक चली जो उन्हें लगी। गश्ती वाहन के नजदीक घटनाक्रम को देखते हुए 200 मीटर दूर रेलवे साइडिंग में तैनात बल सदस्य दौड़े एवं अपने पिस्टल से हवा में गोली चलाई। इनको आते हुए देख असामाजिक तत्व उस एरिया से भागे और अपने घायल साथियों को वहीं छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में सीआईएसएफ के दो जवान जख्मी हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है की धनबाद के बाघमारा स्थित डुमरा में शनिवार की देर रात सीआईएसएफ जवानों और कोयला चोरों के बीच हुई मुठभेड़ दोनों ओर से हुई गोलीबारी में चार की मौत हो गई जबकि दो लोगों को गंभीर अवस्था मे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया ।