मोदी सरकार आने वाले दिनों में लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की ओर फोकस कर रही है. ये बात खुद सरकार की तरफ से बताया गया है. दरअसल पीएमओ की ओर से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें बताया गया कि मोदी सरकार अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी मोदी सरकार देगी.
पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया कि @नरेंद्र मोदी, सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार की ओर से अगले 1.5 वर्षों में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए. केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकर ने पीएमओ के इस एलान को आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा मे एक और कदम करार दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने समय के साथ सरकार को अधिक जिम्मेदार बनाया और सरकार का ध्यान अब लोगों पर केन्द्रित हो गया है.
आपको बता दें कि रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरता आ रहा है. राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी अक्सर सरकार पर तंज कसता है. यही नहीं आज भी पीएमओ के इस एलान पर कांग्रेस ने जमकर तंज किया. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, वादा था 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का, 8 साल में देनी थी 16 करोड़ नौकरियां. अब कह रहे हैं साल 2024 तक केवल 10 लाख नौकरी देंगे. 60 लाख पद तो केवल सरकारों में खाली पड़े हैं, 30 लाख पद केंद्रीय सरकार में खाली पड़े हैं. जुमलेबाज़ी कब तक?