राँची : जिले के बुंडू अनुमंडल में पिछले दिनों 19 मार्च को आपसी विवाद विष्णु शंकर सिंह मुंडा नामक युवक की हत्या कर दी गई थी।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है जिसमें हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।बता दें बीते 19 और 20 मार्च की देर रात बुंडू के चिरुडीह में हुए विष्णु शंकर हत्या कर दी थी।पुलिस के टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी शिवनाथ सिंह मुंडा को खूँटी जिले के मुरहू से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त फरसा और खून लगा जींस पैंट बरामद किया है।
एसडीपीओ अजय कुमार ने बताये को विष्णु शंकर सिंह मुंडा बीते 19 मार्च को खूंटी के मुरहू में लड़की देखने गया था। इसी दौरान आरोपी शिवनाथ सिंह मुंडा का मोबाइल खो गया तो वो मौके पर हल्ला करने लगा।जिसके शाम में आरोपी शिवनाथ सिंह मुंडा अपने मामा के घर बुंडू स्थित चिरुडीह गांव आया गया।इसी बीच विष्णु शंकर सिंह मुंडा ने मुरहू में हुई मोबाइल को लेकर हंगामा आसपास के लोगों को बोलने लगा।और मारपीट के नियत से शिव नाथ को खोजने गया लेकिन इसी बीच शिवनाथ सिंह मुंडा ने सारी बाते सुन लिया और गुस्से में देर रात अंधेरे में फरसा से से मारकर बिष्णु की हत्या कर दी। पुलिस के समक्ष आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है