रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक के मौत के बाद स्थानीय लोगों ने बुधवार को हंगामा किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की मौत इलाज के अभाव में हुई है.
समय रहते अगर उसका इलाज होता तो उसकी जान नहीं जाती. हंगामा के दौरान इलाके में भारी संख्या में लोग धरने पर बैठ गये हैं. स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हिंदपीढ़ी में जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम आसिफ है. आसिफ अपेंडिक्स का मरीज था. गुरुनानक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हंगामा कर रही भीड़ की मांग थी कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई हो और हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से बाहर निकाला जाए.
लोगों का कहना है कि कंटेनमेंट जोन में रहने के कारण हिंदपीढ़ी के लोगों को समय से चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. हिंदपीढ़ी से फोर्स हटाने की मांग को लेकर गुरुनानक स्कूल में बने कंट्रोल रूम के पास धरने पर बैठ गये. मौके पर पहुंचे एसपी यातायात अजीत पीटर डुंगडुंग और डीएसपी कोतवाली अजीत कुमार विमल ने लोगों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद भीड़ शांत हुई और धरने से हटी.
कई बार हो चुका है हंगामा
राजधानी रांची में कोरोना का हॉटस्पॉट रहा है हिंदपीढ़ी इलाका. जिसकी वजह से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इस दौरान अक्सर किसी न किसी बात को लेकर हंगामा होता रहा है.
पहले भी कोरोना जांच को लेकर यहां के लोगों की स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाबलों के साथ झड़प हुई थी. इसके बाद असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया गया था. और अब युवक की मौत के बाद हंगामा किया गया.