रांची। शहरी इलाके में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और जागरूक करने के मकसद से इलेक्शन कमिशन झारखंड में विशेष अभियान चलाएगा यह अभियान 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलाया जाएगा जिसमें सभी स्कूल कॉलेज मतदान केंद्रों में शिविर लगाकर नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर हेल्पलाइन एप या www.nvsp.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर ceo.jharkhand.gov.in पर भी मतदाता अपने आवेदन मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं रांची स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने यह जानकारी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी उन्होंने कहा कि वर्तमान में 18 से 19 आयु वर्ग में कुल मतदाता की संख्या करीब 17 लाख है। जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 89213 और महिला मतदाताओं की संख्या 79796 है जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 9 है। मुख्य निर्वाचन ओआदधिकारी ने बताया कि थर्ड जेंडर मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 72 मतदान भवन के स्थान को मरम्मत करने के उद्देश्य परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक 68% वोटर आईडी को आधार से जोड़ा जा चुका है
Related Posts
Add A Comment