रांची : कांके थाना में पोस्टेड एएसआई की मौत हो गई। बताया जा रहा था कि उनकी मौत कोरोना से हुई है। लेकिन कोरोना जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक उन्हें निमोनिया था। उनकी स्थिति बिगड़ने पर कांके जनरल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। मृतक एएसआई का नाम इस्तियाक अहमद खान है। वे कांके थाना में पोस्टेड थे। इससे पहले डेली मार्केट और पिठोरिया थाने में भी पोस्टेड रह चुके हैं।
एएसआई के परिजन रांची पहुंच चुके हैं। आगे की प्रक्रिया के बाद शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा। हालांकि एहतियात के लिए कांके थाना के सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा सकता है। इधर, रांची पुलिस लगातार पुलिस कर्मियों को पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी करने की हिदायत दे रही है। रांची एसएसपी ने अपराधियों को पकड़ने और पूछताछ करने में पूरी सावधानी बरतने का निर्देश दिया है।
पुलिसकर्मियों के लिए थानों में चिपकाए गए हैं पोस्टर
रांची में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पुलिसकर्मीयों को संक्रमण से बचने के लिए आदेश दिया है। आदेश में कहा है कि पुलिसकर्मी व पदाधिकारी खुद को बचाने के लिए हर सतर्कता बरतें और निर्देशों का अनुपालन करें। इस आदेश को सभी थानों के दीवारों पर चिपका दिया गया है और सभी पुलिसकर्मियों को सख्ती से इसका अनुपालन का निर्देश दिया गया है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए पुलिस फ्रंट लाइन पर खड़ी है। इसे देखते हुए हर स्तर पर सतर्कता और सावधानी जरूरी है कभी भी अभियुक्तों को पकड़ने पुलिस की टीम निकले तो पीपीई किट का इस्तेमाल करें। अपराधियों से पूछताछ में भी पीपीई किट का इस्तेमाल हो। अनावश्यक भीड़ भाड़ में प्रवेश ना करें। कोरोना से बचाव के हार गाइडलाइन का अनुपालन करें।