रांची के जेएससीए स्टेडियम में नौ अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। इसे लेकर गुरुवार की सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है।
स्टेडियम के वेस्ट गेट के पास बने काउंटर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट बेचे जा रहे हैं । दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लंच ब्रेक रहता है । ऑनलाइन भी टिकट बुक कराये जा सकतें हैं ।
टिकट काउंटर से एक व्यक्ति को अधिकतम 3 टिकट ही मिलेंगे । इसके लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी अनिवार्य है ।
विंग ए- लोअर टियर – 1400, अपर टियर – 1100
विंग बी- लोअर टियर – 1900, अपर टियर – 1500
विंग सी- लोअर टियर – 1400, अपर टियर – 1100
विंग डी- लोअर टियर – 1800, अपर टियर – 1700
अमिताभ चौधरी पवेलियन (नॉर्थ पवेलियन)
प्रीमियम टेरेस – 2000
प्रेसीडेंट इनक्लोजर – 10,000 (विद हॉस्पिटालिटी)
हॉस्पिटालिटी बॉक्स – 5500 (विद हॉस्पिटालिटी)
कॉरपोरेट बॉक्स – 4500 (विद हॉस्पिटालिटी)
कॉरपोरेट लाउंज – 8000 (विद हॉस्पिटालिटी)
एमएस धोनी पवेलियन (साउथ पवेलियन)
लक्जरी पार्लर – 6000 (विद हॉस्पिटालिटी)