रांची में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर आज टिकट मिलने का आखिरी दिन है। अब भी टिकट लेने के लिए खिड़कियों पर लोग खड़े हैं लेकिन ऑनलाइन टिकट को लेकर इस बार ज्यादा उत्साह दिखा।
स्टेडियम के वेस्ट गेट के पास बने काउंटर में ऑनलाइन टिकट खरीद चुके लोग अपना टिकट ले सकते हैं इसलिए दो काउंटर पर आज सबसे ज्यादा भीड़ देखी गयी। भीड़ से बचने के लिए जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट खरीदा था आज उन्हें ज्यादा परेशानी हो रही है क्योंकि यहां उन्हें लाइन में लगकर टिकट लेना पड़ रहा है।
कतार में खड़े लोगों ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन टिकट खरीद लेने के बाद भी यहां एक्सट्रा पैसे देने पड़ रहे हैं।ऑनलाइन टिकट के पैसे ज्यादा देने पड़ रहे हैं जबकि ऑफलाइन के टिकट तय कीमत पर मिल रहे हैं।यहां दिव्यांग के लिए एक काउंटर बनाया गया था लेकिन वहां भीड़ नहीं थी तो उसे ऑनलाइन टिकट पिकअप पाउंट के रूप में बनाया दिया गया है।
इन खिलाड़ियों को मिस कर रहे हैं क्रिकेट के प्रसंशक
मैच देखने के लिए कतार में खड़े लोगों ने उम्मीद जतायी है कि मजेदार मैच होगा।दूसरी तरफ मौसम विभाग भी बारिश की संभावना जाहिर कर रहा है। क्रिकेट प्रशंसक यहां महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली जैसे कई खिलाड़ियों की कमी महसूस कर रहे हैं।
जेएससीए स्टेडियम के बाहर दुकानें सजने लगी है।कई फास्ट फूड की दुकानों के साथ- साथ स्थानीय पकवान धुस्का की भी दुकानें यहां मौजूद हैं। यहां टीम इंडिया की जर्सी भी खूब डिमांड मे हैं. अब भी महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी डिमांड में है. इसके अलावा टीम के खिलाड़ियों जैसी टोपी, बैंड और भी तरह- तरह की चीजें बिक रही है.