झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशख़बरी है। क्रिकेट प्रेमियों को रांची में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने का अवसर मिलेगा। जेएससीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा।
नये साल की शुरुआत के साथ पहले महीने में ही यह शानदार मौका क्रिकेट प्रेमियों को मिलेगा। मैच 27 जनवरी को खेला जायेगा। बीसीसीआई ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। भारत औक न्यूजीलैंड के बीच नये साल में 6 मैचों की खेली जायेगी। न्यूजीलैंड इस सीरीज के लिए भारत आ रहा है। सीरीज खेलने के लिए कई जगहों को चुना गया है जिसमें रांची भी शामिल है। न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जानी है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आगाज एक दिवसीय मुकाबले के साथ होना है। दोनों टीम के बीच पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा।दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में खेला जायेगा। तीसरा मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में होगा।
3 मैचों की टी-20 श्रृंखला की शुरुआत 27 जनवरी से होगी। पहला ही मुकाबला रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जाना है। दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ और तीसरा मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।इस सीरीज को लेकर अभी से लोगों में उत्साह है। इस सीरीज से क्रिकेट प्रेमियों को कई उम्मीदें हैं।