रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड सरकार के मद्य निषेध एवम शिक्षा मंत्री श्री जगन्नाथ महतो के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है जिसमें उन्होंने कहा था की शराब पीने वालों को सरकार जल्द राहत देगी और टैक्स कम किया जाएगा। प्रतुल ने कहा की लाखों अभिभावक निजी स्कूलों के फीस माफी के मुद्दे पर महीनों से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सरकार जनता से जुड़े मुद्दे पर बिल्कुल असंवेदनशील है। जनता के ऊपर करों का बोझ लाद दिया जाता है।पिछली सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल में वैट पर दी गई छूट को वापस लेते हुए नए कर लगा दिए जाते हैं। महिलाओं के लिए एक रुपए रजिस्ट्री के प्रावधान को खत्म कर दिया जाता है। संविदा पर रखे गए हजारों लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियरों की नौकरी समाप्त होने जा रही है।पंचायत सचिव अभ्यर्थी के मुद्दे पर सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाती है। बेहाल स्वास्थ्य सेवाएं रोज लोगों की जान ले रही हैं।अभी खून उपलब्ध नहीं होने के कारण एक बच्चे की जान चली गई। सरकार सभी चीजों पर टैक्स बढ़ा रही है।राजस्व को बढ़ाने के दूसरे उपाय ना करके सीधे जनता पर बोझ बढ़ा रही है।लेकिन ऐसा लगता है की शराब माफियाओं के दबाव में आकर सरकार शराब पर टैक्स कम कर रही है।प्रतुल ने कहा की मंत्री जी ने इस बात को बहुत ही शायराना अंदाज में कहा है जो पूरे सरकार की प्राथमिकता को दिखाता है।
Add A Comment