झारखण्ड के रामगढ़ विधायक ममता देवी को आज दोषी करार दिया गया है। उन्हें कितनी सजा होगी,इसका ऐलान 12 दिसंबर को होगा, फिलहाल ममता देवी समेत सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। सरकार की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे अधिवक्ता शंकर बनर्जी ने उम्मीद जताई है कि वह 12 तारीख को अधिक से अधिक सजा की मांग करेंगे। हालांकि न्यायालय ने जितने भी धाराएं लगी थी उनमें उन्हें दोषी माना है इससे यह उम्मीद की जा रही है कि न्यायालय इन्हें लंबी सजा देगा।
क्या है मामला
आपको बता दें कि नागरिक चेतना मंच के बैनर तले राजीव जायसवाल एवं वर्तमान विधायक सह तत्कालीन जिला परिषद सदस्य ममता देवी के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर आईपीएल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया गया था. इस बीच विस्थापितों, ग्रामीणों व प्रबंधन के बीच वार्ता विफल होने के बाद विवाद बढ़ गया था. 29 अगस्त 2016 को आईपीएल फैक्ट्री के समीप आंदोलन करने पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प और पथराव हुआ था. इसके बाद फायरिंग में दशरथ नायक (50 वर्ष) एवं रामलखन महतो उर्फ फुतू महतो (40 वर्ष) की मौत हो गयी थी. दोनों ओर से लगभग 43 लोग घायल हुए थे. दो ग्रामीणों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने गोला के तत्कालीन सीओ के वाहन को जला दिया था. पूरे घटना को लेकर गोला और रजरप्पा थाना में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया था.