नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना वायरस से शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया. तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे बाहुबली शहाबुद्दीन का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.
वेंटिलेटर पर रखा गया था शहाबुद्दीन
20 अप्रैल को शहाबुद्दीन की हालत अचानक बिगड़ने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता लगा था. लक्षण नजर आने के बाद कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई थी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद शहाबुद्दीन को तुरंत तिहाड़ जेल के डॉक्टरों की निगरानी में दे दिया गया था. हालांकि जब शहाबुद्दीन की हालत नहीं सुधरी तब उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद शहाबुद्दीन को वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा था.