धनबाद: बोकारो जिले में बुधवार की देर शाम मिली रिपोर्ट में 71 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा जिला स्तर पर चले विशेष अभियान की जांच के बाद आया है। रिपोर्ट के आधार पर इस बात की पुष्टि हुई है कि प्रत्येक एक हजार में 50 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। तीन दिनों के अभियान में एंटीजेन किट से 867 लोगों की जांच की गई। जिसमें 50 कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं 380 ट्रूनेट की जांच में 15 पॉजिटिव मामले मिले। जबकि आरटीपीसीआर धनबाद से पांच तथा दुर्गापुर से मिले रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सभी को कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है। अब तक जिले में 210 सक्रिय मामले हैं।
डीसी ने लोगों से घर में रहने की अपील की : उपायुक्त राजेश सिंह ने इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आने पर चिंता जाहिर करते हुए आम जनों से अपील किया है कि सभी अपने घरों में ही सुरक्षित रहें, बहुत जरूरी काम हो तभी घर से निकलें। सरकार द्वारा जारी दिशा निदेशों का हमेशा पालन करें। मास्क को अनिवार्य रूप से लगाना तथा सामाजिक दूरी का पालन करना नितांत आवश्यक है। जिला पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त तभी हो सकेगा, जब आमजनों की सहभागिता एवं प्रशासन को सहयोग किया जाएगा।