लातेहार जिला के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत कोयल नदी से वन विभाग द्वारा रेस्क्यू किए गए हाथी के बच्चे की बुधवार की रात मौत हो गई। नवजात को वायरल बुखार हो गया था। मौत को लेकर वन्यजीव प्रेमी दुखी हैं। ज्ञात हो कि झुंड से बिछड़े हाथी के इस नवजात शिशु को बीते 10 सितम्बर को पलामू टाइगर रिजर्व के मंडल ने कोयल नदी से बरामद किया गया था और बेतला नेशनल पार्क में रखकर इसकी देखभाल की जा रही थी।
रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि हाथी के बच्चे को बुधवार की दोपहर वायरल फीवर हुआ और इलाज के क्रम में उसने रात में दम तोड़ दिया। दूसरी ओर वन विभाग की कई टीमों ने लगातार टाइगर रिजर्व के कई क्षेत्रों में इस बच्चे के झुंड को खोजने की कोशिश की परंतु यह कोशिश कामयाब नहीं हो सकी और अंततः हाथी के बच्चे ने दम तोड़ दिया।