लोहरदगा। लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के चमडू गांव में लॉकडाउन का उल्लंघन कर क्रिकेट खेल रहे लोगों पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है। छापेमारी कर पांच मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया है। हालांकि मौके पर कोई पकड़ा नहीं गया। मोटरसाइकिलों के मालिकों पर जुर्माना लगाया जाएगा। लॉकडाउन के बाद ही आवश्यक कार्रवाई के बाद मोटरसाइकिलों को छोड़ा जाएगा। बताया जाता है कि प्रखंड प्रशासन को सूचना मिली थी कि चमडू गांव स्थित मैदान में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर क्रिकेट खेल रहे हैं।
इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो और सीओ हरिशचंद्र मुंडा ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की।
इसमें पांच मोटरसाइकिल को जब्त कर सेन्हा थाना में रखा गया है। अंचलाधिकारी हरिशचंद्र मुंडा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झखरा-चमडू में लॉकडाउन का उल्लंघन कर 2 टीम के युवा क्रिकेट खेल रहे हैं। इसमें लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। सूचना प्राप्त होने के साथ ही प्रखंड प्रशासन हरकत में आई और गांव पहुंचकर छापेमारी की गई। प्रशासन के वाहनों को देखते ही क्रिकेट खेल रहे युवा और वहां मौजूद लोग मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। खेल मैदान में छोड़े गए पांच मोटरसाइकिल को सेन्हा थाना के हवाले कर दिया गया है।
ये भी पढ़े
http://ksnewsupdates.com/national/%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%89%e0%a4%ae%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%95/