गढ़वा। गढ़वा व्यवहार न्यायलय के एक वरीय अधिवक्ता समेत एक ही परिवार के तीन लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को अधिवक्ता संघ भवन को सील कर दिया गया है। हालांकि संघ की ओर से भवन को सील किए जाने को लेकर किसी प्रकार का बयान देने से इंकार कर दिया गया है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि अधिवक्ता के कोरोना संक्रमण मिलने के बाद भवन को सैनिटाइज कराने के बाद फिर से खोला जाएगा।
मालूम हो कि शहर के नामीगिरामी अधिवक्ता सह जिला झामुमो के कद्दावर नेता, उनके पिता सह वरिष्ठ अधिवक्ता व उनका पुत्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तीनों को रविवार की देर रात इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रांची ले जाया गया। सिविल सर्जन डा. एनके रजक ने कहा कि संक्रमित मिले इन तीनों मरीजों में एक की उम्र 70 वर्ष से अधिक है। यही वजह से उन्हें रांची इलाज के लिए भेजा गया है। इधर अधिवक्ता सह झामुमो नेता के कोरोना संक्रमण की जद में आने की खबर से शहर में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कई हाईप्रोफाइल लोग अधिवक्ता के बीमार होने की जानकारी होने पर उनके निवास स्थान पर मिलने गए थे