जमशेदपुर: झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार धर्मराज राय का 75 साल की आयु में आज निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज जमशेदपुर स्थित टीएमएच में किया जा रहा था. उन्होंने शनिवार की रात 8:30 बजे अपनी अंतिम सांस ली.
जानकारी के अनुसार 23 जून को उन्हें रिम्स के कैंसर वार्ड में भर्ती कराया गया था. वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया था. 23 जून को ही उन्हें ब्लड कैंसर होने की जानकारी मिली थी. वरिष्ठ पत्रकार धर्मराज राय ने प्रारंभिक दिनों में रांची एक्सप्रेस, आज और उसके बाद लंबे समय तक हिंदुस्तान अखबार से जुड़े रहे. हिंदुस्तान से रिटायर होने के बाद वे अलग-अलग पत्रिकाओं के लिए लिखते रहे. वे अपने पीछे अपनी पत्नी के अलावा दो बेटे दो बेटियां और भरा पूरा परिवार छोड़ गए है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वरिष्ठ पत्रकार धर्मराज राय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में परमात्मा उनके परिजनों को कष्ट सहने की शक्ति दे.