रांची: वाईबीएन यूनिवर्सिटी में इमर्जिंग ट्रेंड इन रिसर्च इनोवेशन फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ पर 9 से 16 दिसंबर तक राष्ट्रीय सम्मेलन होगा. इसमें वैज्ञानिक, शोधार्थी, शिक्षाविद, उद्योग प्रबंधक और प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हो सकेंगे. सम्मेलन के दौरान विज्ञान, कृषि, कला-संस्कृति, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड आइटी, वाणिज्य और प्रबंधन, शिक्षा, फार्मेसी, नर्सिंग, पारामेडिकल, कानून और स्वास्थ्य विषयों के रचनात्मक शोध से सतत विकास पर चर्चा होगी. जिसमे देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों के करीबन 100 से अधिक सम्मानित पदाधिकारी आएंगे एवं अपने विचार रखेंगे। सम्मेलन के लिए कमेटी का गठन कर लिया गया है. जिसमे मुख्य संरक्षक: श्री बैद्यनाथ यादव, कुलाधिपति, वाईबीएन विश्वविद्यालय, रांची , संरक्षकों का बोर्ड में रामजी यादव, चेयरमैन, वाईबीएन यूनिवर्सिटी, रांची ,इ० दीपक कुमार, सीईओ, वाईबीएन यूनिवर्सिटी, रांची, प्रोफेसर (डॉ) एसपी यादव वाईबीएन यूनिवर्सिटी रांची के वाइस चांसलर, प्रोफेसर (डॉ) श्रीरमन कुमार दुबे, कुलसचिव वाईबीएन विश्वविद्यालय, रांची संजय तिवारी, उप कुलसचिव वाईबीएन विश्वविद्यालय, रांची है।
संयोजक: डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, डीन आरएंडडी वाईबीएन यूनिवर्सिटी, रांची , आयोजन सचिव : (डॉ.) आशीष सरकार, सम्मेलन और संगोष्ठी समन्वयक, डीन स्कूल ऑफ फार्मेसी वाईबीएन विश्वविद्यालय, रांची, कार्यकारी मंडल: डॉ. अर्पणा शर्मा डीएसडब्ल्यू, वाईबीएन यूनिवर्सिटी, रांची, डॉ. चंद्रजीत कुमार, सीओई, वाईबीएन यूनिवर्सिटी, रांची, डॉ. कमल कांत पात्रा, निदेशक आईक्यूएसी, प्रभारी डीन स्कूल ऑफ साइंस, वाईबीएन यूनिवर्सिटी, रांची है।
सलाहकार बोर्ड में:- डॉ. तपन कुमार शांडिल, कुलपति, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, झारखंड, डॉ. नंद कुमार इंदु, पूर्व कुलपति सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड, रांची, डॉ. रमेश कुमार पाण्डेय, पूर्व कुलपति रांची विश्वविद्यालय, रांची, डॉ. एस.पी.सिंह, पूर्व कुलपति, वीर कुंवर सिंह आरा विश्वविद्यालय, बिहार, डॉ. आर.एन.एस.यादव, पूर्व. वैज्ञानिक, आईसीएआर, डॉ. विष्णु प्रिये, निदेशक आईआईआईटी, रांची, झारखंड, डॉ. गोपाल पाठक, कुलपति, सरला बिड़ला विश्वविद्यालय, रांची, डॉ. के.पी. यादव, कुलपति, मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर, छत्तीसगढ़, डॉ. प्रमोद कुमार नायक, वी.सी., आइसेक्ट यूनिवर्सिटी, झारखंड, डॉ. एस.पी.अग्रवाल, कुलपति, साईनाथ विश्वविद्यालय, झारखंड, डॉ. जी.सी.नंदा, कुलपति, नेता जी सुभाष विश्वविद्यालय, झारखंड, डॉ. सविता सेंगर, कुलपति, झारखंड राय विश्वविद्यालय, झारखंड, डॉ. आर.के. वाजपेयी, वी.सी., राजधानी विश्वविद्यालय, झारखंड, डॉ. जे.पी. मिश्रा, वी.सी. रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय, झारखंड, डॉ. एस चटर्जी, कुलपति, आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, रांची, झारखंड,डॉ ए के वर्मा इक्फाई दीनापुर,कुलपति बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, डॉ आरएमएस यादव एक्स साइंटिस्ट आईसीएआर भोपाल मौजूद रहेंगे।
निवेदन पूर्वक कहना है कि वाईबीएन यूनिवर्सिटी रांची में 9 दिसंबर से 16 दिसंबर तक यूनिवर्सिटी कॉन्फ्रेंस हॉल राजाउलातू, नामकुम झारखंड-10 में आयोजित होने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया और प्रेस आमंत्रण है, अतः आप सभी से नम्र निवेदन है कि राष्ट्रीय सम्मेलन को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में स्थान दे एवं समाचार संकलन हेतु प्रेस प्रतिनिधि भेजने का कष्ट करें।