धनबाद: वासेपुर में बीते रविवार को हुए दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपित सद्दाम को भी बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि सद्दाम को अभी उसके भाइयों के साथ जेल नहीं भेजा गया है। उससे अभी और पूछताछ की जानी बाकी है। मुख्य आरोपित सद्दाम की गिरफ्तारी कतरास के एक इलाके से हुई है। पुलिस हत्या के बाद से ही उसे तलाश रही थी।
सद्दाम ने अभी तक पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि सोहेल उसके घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता था। कहा- उन दोनों की लड़ाई पहले से थी, लेकिन इसके अलावा कई बार उसके घर की महिलाओं का सोहेल ने पीछा किया है। सद्दाम का कहना है कि इसको लेकर उसने सोहेल को समझाने की भी कोशिश की थी, मगर वह नहीं माना। उसकी हत्या का यह भी एक कारण रहा। बुधवार को प्रेस वार्ता में एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि अभी सद्दाम से कुछ और पूछताछ की जानी बाकी है। वहीं उसके तीन भाइयों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
जिस धारदार चाकू से सोहेल व साहिल की हत्या की गई, उसमें एके- 47 लिखा है। इस धारदार चाकू में दोनों के खून के सैंपल भी मौजूद है। हालांकि इससे पूर्व सद्दाम के भाई कभी किसी कांड में जेल नहीं गए हैं।
एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि चाकू सद्दाम ने ही दोनों पर चलाया था। उसके तीनों भाइयों ने दोनों को दबोच कर रखा था। दोनों की हत्या भी करीमगंज की गली में ही हुई थी। हालांकि घायल होने के बाद भागते भागते सोहेल आगे जाकर गिरा और फिर दम तोड़ दिया।