चतरा में परिवहन विभाग और जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद रफ्तार का कहर बदस्तूर जारी है। अनियंत्रित स्पीड और बेकाबू वाहन लगातार लोगों की जान लीलने पर तुली है।
चतरा जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक स्कूली छात्रा तथा एक बुजुर्ग समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल पहली घटना टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-पिपरवार मुख्य पथ पर स्थित लरंगा गांव के समीप की है। गौरतलब है कि लरंगा गांव निवासी प्रेम उरांव की 9 वर्षीय बेटी मंडेर स्थित मिशन स्कूल से पढ़कर शाम के करीब 3 बजे अपने घर वापस लौट रही थी। इसी बीच अपाचे बाईक पर सवार होकर आ रहे युवको ने छात्रा को बाईक से टक्कर मार दी। इस घटना मे छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक चालक युवको को पकडने व मुआवजे की मांग को ले टंडवा-पिपरवार मुख्य पथ को जाम कर दिया।
वहीं दूसरी घटना चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्हें गांव में घटी जहां तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कहर बरपाते हुए सड़क किनारे खड़े एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना मे मृत बुजुर्ग की बन्हे गांव निवासी उद्दीन मियां के रूप मे पहचान हुई है। इधर मामले को ले आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया जहां घटना की सूचना के बाद मौके पहुंची सिमरिया थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया।