रांची: झारखंड विधानसभा में कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को मंगलवार को पहली बार सदन में अपनी बात रखने का मौका मिला। इस मौके पर शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सदन का दृश्य देखकर उन्हें लज्जा आती है। उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार सदन पहुंची, तो सोचा था कि विधायी कार्याें को नजदीक से सीखने का मौका मिलेगा, लेकिन तीन दिनों से सदन का जो दृश्य देख रही है,उससे लज्जा आती है। इससे पहले प्रश्नोत्तरकाल में भी शिल्पी नेहा तिर्की को भाजपा विधायकों के हंगामे के कारण बोलने का मौका नहीं मिला।
शिल्पी नेहा तिर्की ने अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद में सत्तापक्ष की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि विपक्ष कहती है कि तानाशाही हो रही है लेकिन सभी जानते हैं कि तानाशाही कौन कर रहा है। तानाशाही तो पूरे देश में भाजपा कर रही है। यहां बीजेपी सदस्य कहते है कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है, लोकतंत्र की हत्या तो भाजपा के लोग कर रहे हैं जो लोकसभा या राज्यसभा में विपक्ष की आवाज को दबाने का कोई कसर नहीं छोड़ते।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा के लोग भ्रष्टाचार की बात करते हैं लेकिन राफेल पर चुप्पी साध लेती है। उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहा है। कोरोना काल मे जिस तरह से सरकार ने सीमित संसाधन में हेमन्त सरकार ने काम किया उसकी सराहना पूरे देश के लोगों ने किया। उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बताए मार्गों पर काम कर रही है। झारखंड के जो सपना शिबू सोरेन देखा करते थे उसपर यह सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। शिल्पी नेहा तिर्की के पहले भाषण का सदन ने मेज थपथपाकर स्वागत किया और विधानसभा अध्यक्ष ने भी उन्हें बधाई दी।