रांची के मोरहाबादी बाजार, डोरंडा बाजार, बहू बाजार, रांची रेलवे स्टेशन पार्किंग और आरएमसी स्लम (जगन्नाथपुर) सहित 13 स्थानों पर कोरोना जांच के लिए बुधवार को स्पेशल टेस्ट ड्राइव चलाया जा रहा है। बाजार हॉट के आसपास के स्थानों का चयन इसलिए किया गया है, ताकि सब्जी-फल विक्रेता व बाजार में खरीदारी करने पहुंचने वाले की कोरोना जांच करा सके। स्लम क्षेत्र में रहने वाले, निगम के सफाई कर्मी और होटल-रेस्टोरेंट में काम करने वालों की जांच हो, इसके लिए भी अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाया जा रहा है। कुल 13 कैंपों में 8650 लोगों का सैंपल कलेक्शन का टारगेट रखा गया है।
सिम्टोमेटिक की होगी आरटीपीसीआर जांच
विशेष कैंप में एसिम्टोमेटिक लोगों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट (आरएटी) की जा रही है। जबकि, सिम्टोमेटिक लोग (जिनमें कोरोना के लक्षण हो) उनका आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल कलेक्ट कर रिम्स भेजा जा रहा है। टीम के एक सदस्य को काम सौंपा गया है कि जो व्यक्ति सैंपल देने के लिए आएंगे, उनमें कोविड-19 के लक्षणों की जांच करेंगे। इसके बाद आरएटी या आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल कलेक्ट होगा।
मोबाइल नंबर भी हो रहा वेरिफाई
जांच के लिए सैंपल देने आए लोगों का एड्रेस, थाना लिखने के साथ दिए मोबाइल नंबर को कॉल कर वेरिफाई किया जा रहा है। ताकि, अगर कोई पॉजिटिव आए तो उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके या होम आइसोलेशन में रहना चाहे तो उसे रहने की अनुमति दी जा सके। वहीं, डेटा एंट्री ऑपरेटर के माध्यम से सभी आने वाले लोगों का रियल टाइम डेटा अपडेट भी किया जा रहा है।
निगम कर्मियों का सबसे अधिक सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य
बुधवार को होने वाले टेस्ट ड्राइव में अपर बाजार के बकरी बाजार स्टोर में सबसे अधिक 2000 सैंपल कलेक्शन किया जाना है। इस कैंप में निगम के सफाई कर्मियों का सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है। इसके बाद आरएमसी स्लम (जगन्नाथपुर) में लगाए जाने वाले कैंप में 1500 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया जाना है। सबसे अधिक सैंपल कलेक्शन 1200 का लक्ष्य मुरी-सिल्ली में लिया जाना है। वहीं, रांची रेलवे स्टेशन पार्किंग में लगाए जाने वाले सेंटर में होटल, रेस्टोरेंट कर्मी वे और वेंडर्स का सैंपल लिया जाना है। यहां 500 सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य रखा गया है।
इन 13 केंद्रों पर आज हो रही है जांच
मोरहाबादी बाजार, आरएमसी स्लम (जगन्नाथपुर), रांची रेलवे स्टेशन पार्किंग, बहु बाजार, डोरंडा डेली बाजार, मुरी-सिल्ली, बकरी बाजार स्टोर (अपर बाजार), कांके सीआईपी के पास, दलादली चौक रातू, इटकी बाजार, नारकोपि बाजार बेड़ो, बुढ़मू बाजार, चान्हो बाजार।
18 सितंबर को 14 सेंटरों पर होगी जांच
18 सितंबर को चलने वाले स्पेशल टेस्ट ड्राइव में कुल 14 सेंटरों पर जांच होगी। इसमें सबसे ज्यादा 2000 सैंपल कलेक्शन का टारगेट नगड़ी प्रॉपर मार्केट में लगने वाले कैंप में कलेक्ट करने का रखा गया है। शालिमार बाजार धुर्वा और सीआरपीएफ कैंप में 1000-1000 सैंपल कलेक्शन, जबकि मुरी-सिल्ली में 1200 का टारगेट है। वहीं, होटवार जेल में भी कैंप लगाया जाएगा। यहां के 700 बंदियों का सैंपल कलेक्शन का टारगेट है। इसके अलावा अन्य बाजारों में कहीं 500 तो कहीं 350 सैंपल कलेक्ट करने यानि कुल 9200 सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य रखा गया है।
18 सितंबर को यहां बनाए जाएंगे कैंप
न्यूक्लियस मॉल के समीप, होटवार जेल, डोरंडा डेली बाजार, सीआरपीएफ कैंप, टाटीसिल्वे, शालिमार बाजार धुर्वा, नगड़ी प्रॉपर मार्केट, टांगरबसली (मांडर), कैसादोन (बेड़ो), खेलारी डकरा, लापुंग मार्केट, राइडीह मोड़ तमाड़, चान्हो मार्केट, मुरी सिल्ली।