देवघर: आज आर मित्रा प्रागंण स्थित मीडिया सेंटर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजुनाथ भंजत्री की अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला, 2022 से संबंधित प्रथम साप्ताहिक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान मौके पर सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी मीडिया संस्थानों का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।
इसके अलावे प्रेस वार्त्ता के दौरान उपायुक्त मंजुनाथ भंजत्री द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि श्रावणी मेला, 2022 में दिनांक-14.07.2022 से दिनांक-02.08.2022 तक 20 दिनों में कुल 26,09,403 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है, जिनमें आंतरिक अर्घा से कुल 19,06,777 एवं बाह्य अर्घा से कुल 6,36,523 श्रद्धालुओं ने जर्लापण किया। साथ हीं शिघ्र दर्शन्म कूपन के माध्यम से 66,103 श्रद्धालु शामिल हैं। आगे उन्होंने बाबा मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक-14.07.2022 से दिनांक-01.08.2022 तक पिछले 19 दिनों में बाबा मंदिर की कुल आय 1,58,14,070.00 रूपये रहे, जिसमें मंदिर के अन्य स्रोतों से आय भी शामिल है। साथ हीं मंदिर दान काउंटर से 5 ग्राम सोने का सिक्का 05, 2 ग्राम सोने का सिक्का- 05, चाँदी का सिक्का 10 ग्राम का 517, चाँदी का सिक्का 05 ग्राम का 481 अदद बिक्री की गई एवं शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त आय 1,94,61,300.00 रूपये है। साथ हीं उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेला में आए कांवरियों द्वारा बहुतायात संख्या में निःशुल्क टेन्ट सिटी का प्रयोग किया गया है एवं अभी तक इनकी संख्या 79,814 है।
प्रेसवार्त्ता के दौरान उपायुक्त मंजुनाथ भंजत्री द्वारा मेला क्षेत्र में कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं कें संदर्भ में बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 31 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में दिनांक-14.07.2022 से दिनांक-01.08.2022 तक 19 दिनों में कुल 97,954 श्रद्धालुओं का ईलाज किया गया है, जिनमें से 63,695 पुरूष, 29,210 महिलाएँ एवं 5,049 बच्चे शामिल हैं। आगे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि श्रावणी मेला, 2022 के मद्देनजर महिला पदाधिकारियों की पहल पश्चात बाबा नगरी आने वाले महिला श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सेनेटरी पैड की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, ताकि महिला श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में हर संभव सुविधा व सहयोग मुहैया कराया जा सके। साथ उनकी सुविधा हेतु महिला पदाधिकारियों व कर्मियों को स्वास्थ्य शिविरों में प्रतिनियुक्त किया गया हैं, जिसका लाभ महिला श्रद्धालुओं द्वारा मेला क्षेत्र में लिया जा रहा है। साथ हीं परिवहन विभाग द्वारा 19 दिनों में निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 1,16,22,175.00 रुपये एवं वाणिज्य कर वसूली दिनांक 01.07.2022 से 02.08.2022 तक 6,56,02,000.00 रूपये की प्राप्ति हुई है।
इसके अलावे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 29 सूचना केन्द्र बनायें गऐ है, जहां 24,672 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया है, जिनमें से 16,239 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया है। साथ हीं सूचना केन्द्रों में कुल 174 उद्घोषकों की प्रतिनियुक्ति के अलावा 4 सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच बनाया गया है, वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में शिवधुन का संचालन एवं चल कांवरियां शिव के धाम थीम पर शिवलोक परिसर में भव्य प्रर्दशन का आयोजन किया गया है। वहीं राजकीय श्रावणी मेला, 2022 से जुड़े 253 प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है। साथ हीं कुल 19 दिनों में आर मित्रा उच्च विद्यालय परिसर में अवस्थित कांवरियां साहायता शिविर के माध्यम से 239 असाहाय कांवरियों को आर्थिक मदद सहायता पहुचाई।
इसके अलावे विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि शिवगंगा के समीप नेहरू पार्क में आईएमसीआर की स्थापना की गयी है। जहाँ से सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से बाबा मंदिर परिसर, शिवगंगा, रूट लाईनिंग तथा कांवरियां पथ दुम्मा से खिजुरिया एवं सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी रखी जा रही है। साथ हीं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा काँवरिया पथ दुम्मा से खिजुरिया के बीच प्रदत्त सुविधा हेतु स्नानागार, शौचालय, इन्द्र वर्षा एवं प्याऊ की व्यवस्था की गई है। साथ ही चमारीडीह से कुमैठा स्टेडियम रूट लाईन में स्टेण्ड पोस्ट द्वारा जलापूर्ति की व्यवस्था किया गया है। कोठिया बस स्टेण्ड में अस्थायी शौचालय, युरिनल एवं स्नानागार की व्यवस्था कोठिया बस स्टेण्ड से खिजुरिया तक पथ में ैीवनसकमते में बिछे हुए रेत पर जल छिड़काव का कार्य। वहीं विभिन्न पुलिस आवासन/आउट पोस्ट में पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता का कार्य। इसके अलावे दुम्मा से खिजुरिया पुरे काँवरिया पथ का श्रावणी मेला के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है। सभी स्नानागार, सामुदायिक शौचालय साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है। दुम्मा से खिजुरिया तक विभिन्न स्थानों में 73 अदद् ड्रिल्ड नलकूल चालु एवं मेला के दौरान मरम्मति एवं सम्पोषण कार्य की व्यवस्था की गई है। साथ हीं मेला क्षेत्र में फूड सेफ्टी टीम द्वारा लगातार छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है और मेला क्षेत्र में खोवा, पेड़ा, पनीर एवं अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच कर रही है। इसके अलावे मेला क्षेत्र में प्रोजेक्ट पंछी के तहत डिस्ट्रीक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसके द्वारा अबतक कुल 10 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है, जिसमें 01 नवजात शीशु भी है, जिसे चाईल्ड लाईन की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं मेला क्षेत्र में विभिन्न कॉलेजों के भॉलेन्टियर द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है।
प्रेसवर्त्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र जाट’ ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि श्रावणी मेला के तीन सोमवारी के सफल संचालन में सभी का योगदान रहा है, जिसे कि श्रद्धालुओं ने सुरक्षित व सुगम जर्लापण किया है। 21 अस्थाई ओपी एवं 11 यातायात ओपी सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर बनाया गया है। साथ हीं मेला क्षेत्र में 05 चोरी के मामले दर्ज किये गए है, जिसमें 05 गिरफ्तारी व 06 मोबाईल रिकवर किया गया है। वहीं मेला क्षेत्र में ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों से 1,35,700 रूपये का फाईन वसुला गया है।
’इस दौरन उपरोक्त के अलावे’ जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि व जनसम्पर्क कर्मी आदि उपस्थित थे।