रांची: जिला प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल स्थित डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए जरूरी व्यवस्था की जा रही है। अब सदर अस्पताल में पीएसए प्लांट यानी प्रेशर स्विंग एडसोरप्शन प्लांट लगेगा। प्लांट लगाने के लिए डीडीसी विशाल सागर ने शनिवार को सदर अस्पताल में स्थल का निरीक्षण किया। मालूम हो कि पीएसए प्लांट लग जाने से ऑक्सीजन की उपलब्धता और भी सुलभ हो जाएगी।
प्लांट एटमॉस्फियरिक एयर को ऑक्सीजन में बदलने का काम करेगा। डीडीसी ने सदर अस्पताल में नए मेनिफोल्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मेनिफोल्ड सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। अस्पताल में परिजनों को खाना मुहैया कराएगी जेसीआई : सदर अस्पताल में मरीजों के परिजन को खाना मुहैया हो सके इसलिए गरिमा सिंह ने सामाजिक संस्थाओं के साथ टाईअप किया है। जेसीआई मरीजों और परिजनों को खाना मुहैया कराएगी। प्रशासन के सहयोग से इसका संचालन अभिषेक मोदी, जेसी मुकुंद झुंझुनवाला और राहुल टिबड़ेवाल कर रहे हैं।
अस्पताल को मिले 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी
सदर अस्पताल में मरीजों के लिए सिलेंडर की मारामारी को कम करने के लिए 10 लीटर के 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। 10 लीटर के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक मरीज के लिए पर्याप्त हैं। ऐसे में अब 25 मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर से छुटकारा मिलेगा। सदर अस्पताल की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी गरिमा सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में पहले से भी करीब 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध थे। बताते चले कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रूम एयर को ऑक्सीजन में कन्वर्ट कर मरीज को सप्लाई करने का काम करता है। बगैर सिलेंडर भी इससे मरीज को अॉक्सीजन की पूर्ति की जा सकती है।