देवघर: जिले के रहने वाले दो लोगों से अलग-अलग तरीके से 1.25 लाख की साइबर ठगी कर ली गई है। नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी कृष्णा दास से केवाइसी अपडेट करने के नाम पर क्रेडिट कार्ड से 80 हजार की ठगी कर ली गयी। उसे एक अनजान नंबर से काल आया और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर उसे झांसे में ले लिया। उसके बाद ओटीपी और पिन की जानकारी लेकर क्रेडिट के माध्यम से 80 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली। दूसरा मामला जलसार रोड स्थित लक्ष्मी निवासी के रहने वाले जयकिशन चौरसिया से जुड़ा है।
उसने फेसबुक शाप पर गिफ्ट आइटम पर लुभावने आफर देखा। उक्त वहां दिए गए वाट्सएप नंबर पर गिफ्ट के लिए काल किया। उसने गिफ्ट को पसंद किया उसके बाद बुक करने की बात कही। उससे पहले 20 हजार और दूसरी बार 25 हजार आनलाइन पेमेंट कर दिया। एक सप्ताह बीत जाने के बाद सामान नही पहुंचा तो उसने उक्त नंबर पर कई बार काल किया लेकिन को जबाव नहीं मिला। तक उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है।